संस्मरण

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

संत्रास

कब तक ये संत्रास रहेगा
कब तक ये वातास बहेगा

धूप न मिल पाई बिरवे को
निर्मम कारा के गह्वर में
प्यास न मिट पाई मरुथल की
धूल धुंध फैली अन्तर में
सरसिज की आहों में कब
पतझड़ का आभास रहेगा

आंखों को चुभने लगता है
पलकों का सुकुमार बिछौना
मन की तृषा भटकती ऐसे
जैसे आकुल हो मृग छौना
आख़िर कब तक इन राहों को
मंजिल का विश्वास रहेगा

विधि के हांथों जीवन की भी
डोर छोर पुरजोर बंधी है
जहाँ राह ले जाए रही के
सपनों की डोर बंधी है
रजा राम संग सीता को
मिलता ही वनवास रहेगा
कबतक ये ...........

6 टिप्‍पणियां:

  1. आख़िर कब तक इन राहों को

    मंजिल का विश्वास रहेगा
    achchhi rachna

    जवाब देंहटाएं
  2. विधि के हांथों जीवन की भी
    डोर छोर पुरजोर बंधी है
    जहाँ राह ले जाए रही के
    सपनों की डोर बंधी है

    जीवन का यही सच है...सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. आख़िर कब तक इन राहों को
    मंजिल का विश्वास रहेगा
    अगर मंजिल का विश्वास न हो तो चलना मुश्किल हो
    जाएगा
    सुंदर रचना....

    जवाब देंहटाएं

कुछ कहिये न ..