संस्मरण

रविवार, 2 मई 2010

इंडियागेट, बोट क्लब,और शिकारियों का शिकार


आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहा मेरे जीवन में .... इस लिए ब्लॉग पर भी कम सक्रिय हूँ ...
फिल हाल अपनी हाजिरी दर्ज करने के लिए आपको आज ले चलता हूँ दिल्ली के इंडियागेट पर .... इंडियागेट के बगल में ही एक गंदले पानी का छिछला सा तालाब है जिसमे जहां तहां गुटखे के खाली पाउच और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें तैरती रहती हैं ... लोग इसे बोट क्लब के नाम से जानते हैं .....यहाँ आप तीस रूपये में पैडल बोट या रोइंग बोट का मज़ा ले सकते हैं .... पिछले दिनों कहीं जाते समय थोड़ी देर के लिए यहाँ रुका ...यहाँ की चंद तस्वीरें लेने के बाद मैंने देखा कि लोगों में फोटो खिचवाने और खींचने का बहुत क्रेज है ... लोग शूट कर रहे थे ... मैं शूटरों को शूट कर रहा था ... और शिकारी खुद शिकार हो गए .... चंद फोटो आपके लिए -

2 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद खूबसूरत फोटोग्राफी हो गयी जी.
    ये कमाल था हीचने वालों को हींच लिया.
    हैन्चने में आप बड़े ही माहिर हैं.

    जवाब देंहटाएं

कुछ कहिये न ..