संस्मरण

बुधवार, 8 सितंबर 2010

जो हल निकाला तो सिफर निकले


[Edit]
clip_image001

रात कब बीते कब सहर निकले

इसी सवाल में उमर निकले


तमाम उम्र धडकनों का हिसाब

जो हल निकाला तो सिफर निकले



बद्दुआ दुश्मनों को दूँ जब भी

रब करे सारी बेअसर निकले



हर किसी को रही अपनी ही तलाश

जहाँ गए जिधर जिधर निकले



हमीं काज़ी थे और गवाही भी

फिर भी इल्ज़ाम मेरे सर निकले



किसी कमज़र्फ की दौलत शोहरत

यूँ लगे चींटियों को पर निकले



उजले कपड़ों की जिल्द में अक्सर

अदब-ओ-तहजीब मुख्तसर निकले


….आपका पद्म ..06/09/2010

3 टिप्‍पणियां:

  1. बद्दुआ दुश्मनों को दूँ जब भी
    रब करे सारी बेअसर निकले

    बहुत ही लाजबाब पंक्तियाँ, बहुत सुन्दर रचना ! उपरोक्त शेर में व्यक्त भाव मैं भी अक्सर भगवान् से यही दुआ करता फिरता हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं

कुछ कहिये न ..