संस्मरण

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

यूँ न इतराओ अहले करम जिंदगी …. पद्म सिंह

24wey5k

यूँ न इतराओ अहले करम जिंदगी

वक्त जालिम है सुन  बेरहम जिंदगी


इक शरारे में पैबस्त है आफताब

आज़माइश न कर बेशरम जिंदगी


ख्वाब, उम्मीद, रिश्तों की कारीगरी

गम  में लिपटी हुई खुशफहम जिंदगी


उम्र भर का सफर मिल न पाई मगर

साहिलों की तरह हमकदम जिंदगी


छोड़ आये खुदी को बहुत दूर हम

दो घड़ी तो ठहर मोहतरम जिंदगी


चल कहीं इश्क की चाँदमारी करें

कुछ तो होगा वफ़ा का वहम जिंदगी


सख्त सच सी कभी ख्वाब सी मखमली

कुछ हकीकत लगी कुछ भरम जिंदगी


रूठ कर और ज्यादा सलोनी लगी

बेवफा है मगर है   सनम  जिंदगी


धड़धड़ाती हुई रेल का इक सफर

मौत की मंजिलों पर खतम जिंदगी

अहले करम-एहसान करने वाला

शरारा-चिंगारी

आफताब-सूरज

पद्म सिंह - ०६/०१/२०११


4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर अभिब्यक्ति के लिए दह्न्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन के विविध पक्षों को आपने बडी खूबसूरती से गजल में उकेर दिया। बधाई।

    ---------
    क्‍या आपको मालूम है कि हिन्‍दी के सर्वाधिक चर्चित ब्‍लॉग कौन से हैं?

    जवाब देंहटाएं
  3. ख्वाब, उम्मीद, रिश्तों की कारीगरी
    गम में लिपटी हुई खुशफहम जिंदगी
    सख्त सच सी कभी ख्वाब सी मखमली
    कुछ हकीकत लगी कुछ भरम जिंदगी

    वाह वाह वाह क्या बात है
    बहुत खूब
    पद्म सिंह जी आपने बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल लिखी है. जितनी भी तारीफ़ करूँ कम होगी.
    अब यहाँ आते रहेंगे
    बहुत बधाई
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. सख्त सच सी कभी ख्वाब सी मखमली
    कुछ हकीकत लगी कुछ भरम जिंदगी
    बहुत खूबसूरत गज़ल......

    जवाब देंहटाएं

कुछ कहिये न ..