शाम धुंधलके में टहनी पर
चिड़िया कोई गाती होगी
मित्र हमारे पीछे अपनी
तन्हाई बतियाती होगी
एक कसक यादों की मन में
वही तुम्हारी थाती होगी
याद किसी की आती होगी चाँद उफक पर धीरे धीरे
नज़रों से गिर जाता होगा
अश्रु मचल कर पलकों पलकों
अंधियारा घिर आता होगा
देर रात जलती आँखों में
नींद नहीं फिर आती होगी
रात बहुत जज्बाती होगी
चिड़िया कोई गाती होगी
मित्र हमारे पीछे अपनी
तन्हाई बतियाती होगी
एक कसक यादों की मन में
वही तुम्हारी थाती होगी
याद किसी की आती होगी चाँद उफक पर धीरे धीरे
नज़रों से गिर जाता होगा
अश्रु मचल कर पलकों पलकों
अंधियारा घिर आता होगा
देर रात जलती आँखों में
नींद नहीं फिर आती होगी
रात बहुत जज्बाती होगी
Posted via email from हरफनमौला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कुछ कहिये न ..