अब बहुत ज़माना बदल गया
मै चला किया तुम ठहर गयी
तुम प्रेम रह में बैठी थी
मेरी दौलत गाड़ी निकल गयी
तुम मुझे याद कर रोते थे
हा चादर ताने सोते थे
जब फसल पकी तब काट लिया
तुम जिसे दिनों दिन बोते थे
मै सम्हाल सम्हाल कर निकल गया
तुम प्रेम रह में फिसल गयी
हमने दुनिया को खूब छाला
तुम छलती रही ज़माने से
हमने तो अपना स्वार्थ गढ़ा
बस किसी न किसी बहाने से
मै गड्डी गड्डी ले भगा
तेरी चिल्लर पूंजी बिखर गयी
ये दुनिया है इस दुनिया में
दिल मत फेको मत प्यार करो
मत पत्थर के बाज़ारों में
शीशे का कारोबार करो
अब प्रीती प्यार समता ममता की
दुनिया जाने किधर गयी
तुम प्रेम राह में बैठी थी
मेरी दौलग गाड़ी निकल गई
हिन्दी powered by Lipikaar।com
पर पसंद करें">
मेरे द्वारा रचित 0
प्रविष्टियाँ पढ़ें
नई प्रविष्टियाँ सूचक">
हिन्दी powered by Lipikaar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कुछ कहिये न ..