सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

दिलकश नज़ारे गाँव में

2 comments:

Ismat Zaidi said...

mubarak ho, bahut umda ghazal hai sachchai alfaz ka jama pahan kar hamare saamne hai.

October 25, 2009 12:03 AM

इस्मत ज़ैदी said...

shahid sahab ji chahta hai is ghazal par kuchh aur likhoon
शहर की रंगीनियों से सादगी अच्छी लगी
हमने ओहदों के लबादे जब उतारे गाँव में

साजिश-ऐ-तकदीर ने दोनों को तनहा कर दिया
बेसहारा मै यहाँ, मेरे सहारे गाँव में

लौटने की कोशिशें करता रहा ''शाहिद'' मगर
रह गए अपने सभी बांहें पसारे गाँव में

itne khoobsoorat ashaar ,kya bat hai sbhan allah ,aankhen bhar aayeen

January 21, 2010 8:57 AM

वाह........ आज दिल को सुकून आया मुझे ...... अब लगा कि ब्लॉग जगत आबाद है ..... ऐसे ऐसे हीरे हैं इसमें ... इसका तो अंदाजा ही न था .. शहीद साहब की गज़ल और ... जैदी साहब आपके भी अलफ़ाज़ और एहसास को सलाम ...

Posted via web from हरफनमौला

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत करीब से देखे मैंने कई सारे गाँव हैं
    नही पहले से सीधे भोले अब हमारे गांव है
    अब भी औरते रोती गाती हर काम करती रहती रहती
    ठाले बैठ बतियाते मर्द .मूक गवाह देते सारे गांव है
    गरीबी नही भाग्य इनका ,निकम्मापन काम चोरी
    रहे है कारण इसका ,पूछो ,बतलाते गांव है
    बड़ी कोफ़्त होती है मुझ को जब देखती आँखों से
    अंगूठा उसका का,कुर्सी उसकी,राज किसी और का चलता
    निकट जा के देखो भैया पंचायत राज का राज खोलते
    एक या दो नही ,देश के सारे सारे गांव हैं
    कहाँ से छांव पड़ गई किसकी,शहर सी धूर्तता
    छल कपट के साये से घिर गये हमारे गांव है

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत करीब से देखे मैंने कई सारे गाँव हैं
    नही पहले से सीधे भोले अब हमारे गांव है
    अब भी औरते रोती गाती हर काम करती रहती रहती
    ठाले बैठ बतियाते मर्द .मूक गवाह देते सारे गांव है
    गरीबी नही भाग्य इनका ,निकम्मापन काम चोरी
    रहे है कारण इसका ,पूछो ,बतलाते गांव है
    बड़ी कोफ़्त होती है मुझ को जब देखती आँखों से
    अंगूठा उसका का,कुर्सी उसकी,राज किसी और का चलता
    निकट जा के देखो भैया पंचायत राज का राज खोलते
    एक या दो नही ,देश के सारे सारे गांव हैं
    कहाँ से छांव पड़ गई किसकी,शहर सी धूर्तता
    छल कपट के साये से ह्गिर g

    जवाब देंहटाएं

कुछ कहिये न ..