तुम मुझे टीप देना सनम
टीपने तुमको आयेंगे हम
ऐसे याराना चलता रहे
ब्लॉग की राह के हम कदम
एग्रीगेटर सजा कर थके
मेल सबको लगा कर पके
कोई झाँका नहीं इस तरफ
राह कोई कहाँ तक तके
हम भी चर्चा बना लें कोई
सारी मुश्किल समझ लो खतम
तुम मुझे टीप देना सनम
टीपने तुमको आयेंगे हम
कोई एसो सियेशन गढो
कभी टंकी पे जाओ चढ़ो
अपनी गलती को मानो नहीं
दोष औरों के माथे मढ़ो
माडरेशन लगा कर रखो
हम भी देखेंगे किसमे है दम
तुम मुझे टीप देना सनम
टीपने तुमको आयेंगे हम
कभी गूगल से फोटो चुरा
कोई कंटेंट मारो खरा
हेरा फेरी करो, चेप दो
कोई माने तो माने बुरा
ब्लॉग अपना है जो मन करो
कोई दिल में न रखना भरम
तुम मुझे टीप देना सनम
टीपने तुमको आयेंगे हम
टिप्पणी फिर भी मिलती नहीं
जब तलक टांग खींचो नहीं
भीड़ मजमे को मिलती नहीं
फूल से कुछ नहीं हो अगर
भीड़ में फोड़ दो आज बम
तुम मुझे टीप देना सनम
टीपने तुमको आयेंगे हम
(जस्ट खुराफात …:) )
………आपका पद्म
टिप्पणियों की निराली है दुनिया ये भाई
जवाब देंहटाएंतुमने टिपो मुझको तो तुमको 'टिपाने'चली आई
मैं पीठ खुजलाऊँ तो ही मेरी वो खुजाए अपनी तो ये बात समझ ही न आई
'क्या खूब''वाह वाह' और दिल को छू गया मेरे' हर जगह एक ही इबारत लिखी मैंने पाई
नही चाहिए मुझको तुम्हारी ये कार्यवाही,मैं भली मेरी रचना मेरी बेटी मेरी माई
कमी है तो बतलाओ नही तो........बाइ बाइ
:)
जवाब देंहटाएंहंसी-हंसी में आपने व्यंग्य का जो पुट दिया है,वह देखने लायक है। जब तक ब्लॉगर ब्लॉगरों के लिए पोस्ट करना जारी रखेंगे,इस गंध से निजात संभव नहीं।
जवाब देंहटाएंहंसी-हंसी में आपने व्यंग्य का जो पुट दिया है,वह देखने लायक है। जब तक ब्लॉगर ब्लॉगरों के लिए पोस्ट करना जारी रखेंगे,इस गंध से निजात संभव नहीं।
जवाब देंहटाएंवो कहते नहीं तो क्या हुआ......
जवाब देंहटाएंटिप्पणी बड़ा विवादित विषय है। न कुछ कहते बनता है,न छोड़ते। फिलहाल छोड़ ही रहा हूँ।
जवाब देंहटाएंआज तो गुरुमंत्र ही मिल गया।
जवाब देंहटाएंमस्त बात बताई जी:) धन्यवाद
जवाब देंहटाएंSach hai,isliye Sundar hai...
जवाब देंहटाएंbada achha kataksh kiya hai.... sach kah dala aapne to...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी पोस्ट।
जवाब देंहटाएं