चलो एक दूसरे में खो जायें
हम हमेशा को एक हो जाएँ
भटकती उम्र थक गयी होगी
यादों की धुंध पट गई होगी
मन की दीवार से सुकून जडी
कोई तस्वीर हट गई होगी
आओ अब परम शान्ति अपनाएं
हम हमेशा को एक हो जाएँ
पहाड़ से उरोज धरती के
उगे है ज्यों पलाश परती के
कसे है आसमान बाँहों में
बसे है सूर्य की निगाहों में
आओ हम मस्त पवन हो जाएँ
सारी दुनिया में प्रेम छितराएं
कई बादल झुके है घाटी में
शिशु सा लोट रहे माटी में
लगा है काज़ल सा अंधियारा
शाम की शर्मीली आंखों में
एक स्वर एक तान हो जाएँ
साथ मिल झूम झूम कर गायें
हम हमेशा को एक हो जाएँ
हरफन मौला जी यहाँ कुछ अनजान लोग भी रहते हैं अपने ब्लाग पर कमेन्ट खौ खूछः आसान बनयें कई जगह क्लिक कर के नई पोस्ट तक जाना पडता है । समय बहुत लगता है । शुभकामनायें। अगर शब्द पुश्टिकरण को हटा लें तो और भी आसान रहेगा।
जवाब देंहटाएं